Etawah News: फौजी की तरह मिले व्यापारी को सम्मान: धर्मेंद्र जैन

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: देश को सर्वाधिक नौकरियां देने वाले सर्वाधिक टैक्स देने वाले व्यापारी उद्यमी समाज को एक आईएएस एक फौजी की तरह सम्मान मिले तो देश का उद्योग और व्यापार दुगनी चौगुनी गति से आगे बढ़ सकता है उक्त बात आज लाइनपार भरथना चौराहे पर 3 सितंबर व्यापारी दिवस के लिए आयोजित व्यापारी जनसंपर्क अभियान के दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने व्यक्त किए
श्री जैन ने कहा विश्व के सभी देशों में उद्यमी व्यापारी को पहला दर्जा मिला है परंतु दुर्भाग्य है कि हमारे देश में आज भी व्यापारी को दुधारू गाय समझा जाता है किसके परिवर्तन के लिए ही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी दिवस आयोजित किए जाने की मांग भारत सरकार से 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की मांग की जा रही है
आज शहर के लाइनपार भरथना चौराहे पर लाइन पर अध्यक्ष पंकज कुशवाह युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह युवा जिला प्रभारी उत्तम सिंह प्रजापति के नेतृत्व में व्यापारी की मन की बात
माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित पोस्टकार्ड भेजो अभियान चलाया गया जिसमें व्यापारियों ने 3 सितंबर व्यापारी दिवस रसोई गैस पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल करने एवं जीएसटी की खामियों को समाप्त कर 1 वर्ष का अर्थ दंड न लिया जाय की मांग को लेकर पोस्टकार्ड भेजो अभियान चलाया
बड़ी संख्या में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजें
इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह युवा जिला प्रभारी उत्तम सिंह प्रजापति लाइनपार अध्यक्ष पंकज कुशवाहा युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी ज़िला मंत्री इकरार अहमद गणेश प्रसाद अग्रवाल अल्ताफ़ करीमी आजाद राइन सलमान राईन मोहम्मद इस्लाम इम्तियाज अहमद सीए प्रणब अग्रवाल धीरज स्वरूप कुशवाह रविंद्र कुशवाहा सानू सुनील कुमार सचिन कुमार शिवकुमार कुशवाहा प्रेम सिंह अवनीन्द्र कुमार अश्वनी कुमार दीपांशु कुमार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।