Agra News: नाबालिग किशोरी के साथ युवक ने की छेड़छाड़ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय नाबालिग किशोरी सोमवार की शाम को साइकिल से बाजार सामान लेने जा रही थी आरोप है कि रास्ते में नगरपालिका के नलकूप पर कार्यरत नलकूप चालक रामकेश किशोरी का रास्ता रोककर फोन नंबर मांगने लगा विरोध करने पर अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ कर कमरे में खींच कर ले जाने का प्रयास किया।
किशोरी के चीखने चिल्लाने पर आरोपी हड़बड़ा गया। जिस पर आरोपी के चुंगल से छूटकर किशोरी रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी पीड़िता ने बताया आरोपी युवक पूर्व में भी उसके साथ गंदी हरकतें कर चुका है विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। मंगलवार को पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दबिश देकर आरोपी नलकूप चालक रामकेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।