संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को शाम फरेरा से शिकोहाबाद की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा यात्रियों से भरा तेज रफ्तार टेंपो फरेरा बटेश्वर मार्ग पर बिजकौली गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टेंपो के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आधा दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए।

वही टेंपो में सवार महिला विमला देवी पत्नी महेश उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सन्नपुरा बाह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज को भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया ।

पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की है। महिला के मुताबिक वह रक्षाबंधन त्यौहार पर टेंपो में सवार होकर अपने मायके नसीरपुर के पास जा रही थी तभी रास्ते में हादसा हो गया। ग्रामीणों की माने तो टेंपो में आधा दर्जन से अधिक यात्री सवार थे गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया ।