Agra News: गृह क्लेश से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत सबोरा गांव में एक महिला ने गृह क्लेश से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंपल उर्फ डॉली उम्र करीब 30 वर्ष की शादी लगभग 11 वर्ष पूर्व सबोरा पिनाहट निवासी नीरज शर्मा के साथ हुई थी।
गुरुवार को दोपहर महिला ने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे से साड़ी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला के शव को फंदे से उतारकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया उसके दोनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था।
अरनौटा चौकी इंचार्ज अमरदीप शर्मा ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।