संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गावँ अर्जुनपुरा की पुलिया के समीप पुलिस ने हैल्लो गैंग के सरगना को चेकिंग के दौरान धर दबोचा जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना पिनाहट पुलिस द्वारा थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति वस्तु और वाहन को लेकर गांव अर्जुनपुरा के पास नहर की पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा पुलिस फर्जी स्पा सेंटर, प्लेबॉय, नौकरी दिलाने के नाम पर क्षेत्र में ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैल्लो गैंग के सदस्यों के बारे में सूचना मिली कि धोखाधड़ी करने वाले लोग सरगना सहित अभी नहर की पुलिया पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हुए हैं अगर पुलिस तत्काल संज्ञान ले तो इनको पकड़ा जा सकता है।

पकड़ा गया हैल्लो गैंग का सरगना सुनील
थानाध्यक्ष ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही हैल्लो गैंग का सरगना और उसके साथियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसके सरगना को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य 5 लोग भागने में सफल रहे।वही गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सुनील पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम पडुआपुरा थाना पिनाहट जनपद आगरा बताया।

उसने बताया कि वह करीब डेढ़ वर्ष से मसाज पार्लर, लोकेंटो नौकरी,प्ले बॉय आदि के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ऐड देकर रजिस्ट्रेशन व सर्विस के नाम पर ठगई करता है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से एक मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं। वही फरार हुए अभियुक्तों में नीरज पुत्र अशोक कुमार, दिग्विजय पुत्र जसवंत सिंह, राम ब्रिज पुत्र दंगल सिंह तीनों निवासीगण पडुआपुरा थाना पिनाहट जनपद आगरा, दीपू व सपना निवासी गोसपुरा जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश है। पकड़े गए हैल्लो गैंग के सरगना का पुलिस में अपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले से कई मुकदमे थाना पिनाहट में दर्ज हैं।