संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत सड़क के पुरा में कुछ दिनों पहले हुए झगड़े में संगीन धाराओं में वंछित चल रहे लाखन सिह निवासी सड़क का पुरा थाना बसई अरेला को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को धर दबोचा।

आरोपी पर 323,308,504,506 आईपीसी की धाराओ के मुकदमें दर्ज हैं जिनके मामलों में वह फरार चल रहा था। पकड़े गए वांछित आरोपी को पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वांछित आरोपी को अरनोटा चोकी इंचार्ज अमरदीप शर्मा ने पुलिस कर्मियों के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।