संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: स्काउट भवन शास्त्री चौराहा इटावा में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की स्थापना दिवस का आयोजन डॉ प्रभात कुमार प्रादेशिक मुख्य आयुक्त उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमान राजू राणा के आदेशानुसार , जिला मुख्यायुक्त श्री राजेंद्र प्रसाद के निर्देशन में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना व उत्तर प्रदेश के प्रथम संगठन कमिश्नर पंडित श्रीराम बाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण जिला सचिव श्री रविंद्र सिंह यादव द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर श्री रविंद्र सिंह यादव ने स्काउटिंग से सहयोग, सदाचार, मितव्ययिता, साहस, सहनशीलता, विनम्रता त्याग जैसे गुणों का देश की युवा पीढ़ी मैं अंकुरण कराना है इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार ने जनपद के प्रत्येक माध्यमिक ,बेसिक,एवं महाविद्यालयों में स्काउटिंग को प्रारंभ कराने पर चर्चा की, डॉ सुनील कुमार सिंह ए एल टी ने डॉक्टर एनी बेसेंट ,पंडित मदन मोहन मालवीय के स्काउटिंग में योगदान पर चर्चा की, श्रीमती संजू संखवार ए एल टी ने उत्तर प्रदेश स्काउट और गाइड की स्थापना पर अपने विचार रखे।
कुलदीप कुमार स्काउट मास्टर ने चर्चा में भाग लिया आशीष गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा उत्तर प्रदेश शुरू से ही स्काउटिंग के प्रचार प्रसार का केंद्र रहा, डॉ ऋषि यादव ने सुदूर विद्यालयों में स्काउटिंग को प्रारंभ करने हेतु अपने विचार व्यक्त किए गोष्ठी का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ