Ambedkar Nagar News: संपूर्ण स्वर्णकार समाज ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को किया शिष्टाचार भेंट

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिले मे संपूर्ण स्वर्णकार समाज का एकता का मूल मंत्र संगठन ही शक्ति है का प्रयोजन वरिष्ठ समाजसेवी विनय वर्मा द्वारा आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश के स्वर्णकार समाज से जुड़े विभिन्न जनपदों से आए। संवैधानिक पदाधिकारी एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि पर अपने अपने जनपदों के जनप्रतिनिधि जिसमें हमारे समाज के निकाय के चेयरमैन एवं ब्लाक प्रमुख विधानसभा प्रत्याशी एवं विभिन्न कार्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाजसेवी प्रदेश के मुख्यालय में एकत्रित होकर स्वर्णकार समाज को एक नए आयाम पर पहुंचाने के लिए एकमत होकर अपनी राय दी ।
स्वर्णकार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से शिष्टाचार भेंट कर स्वर्णकार समाज को विधान परिषद विधानसभा में उचित स्थान दिलाने के लिए और सरकार समाज को प्रदेश में परस्पर सम्मान मिले आग्रह किया गया ।
और अध्यक्ष ने भी स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है उनको भी विधान सभा विधान परिषद में उचित सम्मान दिलाने का काम करेंगे ।