संवाददाता : पंकजकुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे छोटे लोहिया के नाम से मशहूर स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आलापुरविधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गयी ।
साइकिल रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा क्षेत्र लालटोपी मय हो गया।आपको बता दे कि रामनगर पार्टी कार्यालय से पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के नेतृत्व में हजारों से अधिक कार्यकर्ताओं ने जब साइकिल रैली निकाली तो पूरा क्षेत्र सपा मय हो गया और कार्यकर्ताओं की साइकिल रैली का रेला रामनगर से जहाँगीर गंज तक जनसैलाब के रूप में दिखाई दिया। । कार्यकर्ताओ ने रैली निकालकर जन जागरण अभियान चलाया साइकिल रैली रामनगर से चलकर अन्नापुर कटघर हुसेनपुर जगदीशपुर नरियाव जहांगीरगंज होकर नरियाव बावली चौक पर समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्यामसुंदर दास निषाद व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष रामसकल यादव मौजूद थे।जिले में साइकिल रैली के प्रभारी विधान परिषद सदस्य श्यामसुंदर दास निषाद ने कहा कि समाजवाद के पुरोधा छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाजवाद की स्थापना की जा सकती है और छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा के जन्मदिन पर आज सभी लोगों को संकल्प लेना होगा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि आज महंगाई जहां चरम पर है वही लूट हत्या बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है नौजवान बेरोजगार हो गए हैं। पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर आलापुर का नौजवान साइकिल यात्रा निकालकर साबित कर दिया है कि नौजवान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ अंगड़ाई ले चुका है।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष रामसकल यादव जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव योगेंद्र नाथ त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख रामनगर विकास यादव अभिषेक सिंह रविंद्र यादव रजनीकांत यादव रमाशंकर मिश्र मनोज यादव संदीप यादव बिट्टू लालमणि गोंड़, अभय गोंड़,मो आसिफ सिद्दीकी, रामधारी, मायाराम, अनवार अहमद,राहुलदत्त ,बच्चूलाल सोनकर, अजय कुमार एडवोकेट ब्रह्मदेव यादव रामचंद्र वर्मा रणजीत सिंह यादव अखिलेश यादव पप्लू राजेंद्र वर्मा सुधाकर मिश्र राम प्रसाद यादव गयालाल यादव बालगोविंद तिवारी हयात मोहम्मद राजन कनौजिया विश्वनाथ यादव रणविजय यादव राधेश्याम यादव आदि कार्यकर्ता हजारों संख्या मे मौजूद रहे।