संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में वांछित वारंटी व गैर कानूनी तरीके से अपने पास तमंचे कारतूस आदि सामान रखने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना मुंडाली के कुशल नेतृत्व में थाना मुण्ड़ाली पुलिस द्वारा काला आम चौराहा जंगल ग्राम मुण्ड़ाली से अभियुक्त अफवार पुत्र अफसार निवासी बड़ी मस्जिद के पास कस्बा भोजपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, को गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । थाना मुण्ड़ाली पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र में अपराध को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग की जा रही है। ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए। उनको जेल भेजा जा सके। और एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।