Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई

संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा: जिले की यातायात पुलिस द्वारा जिले के व्यस्तम चोराहे फरुखाबाद पुल के निकट बने चोधरी पेट्रोल पम्प चोराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान दर्जन भर वाहनों के ई चालान भी किए गए। इस दौरान तमाम दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों की तलाशी ली गई।
बड़े वाहनों की डिग्गी सीट टूलबॉक्स इत्यादि चेक किए गए किंतु किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। किंतु बिना मास्क बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए चलने वाले कुल दर्जनभर वाहनों के ई-चालान किए गए हैं।