संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा में बाजार से शुक्रवार रात चोरो ने आगरा मार्ग स्थित दो दुकानो को अपना निशाना बनाते हुए चोरी कर ली। चोरी हुई दुकानें बैटरी व बैल्डिग की हैं।भोला बैटरी के नाम से दुकान के मालिक मालिक पिंटू खान व मैराज मिस्त्री के नाम से दुकान के संचालक डब्बू खान को चोरी की जानकारी शनिवार सुबह हुई।

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच गयी।चोरो ने दोनो दुकानो को पीछे से दीवार में नकब लगाकर दुकानो मे रखे करीब एक लाख के सामान जिनमे नई व पुरानी बैटरी करीब साठ हजार रुपए कीमत की व बीस हजार नगद चोरी कर ली जबकि बैल्डिंग की दुकान से चालीस हजार का सामान चोर चोरी कर ले गये।वही कस्बा के बीचो बीच हुई दुकानो की चोरी से दुकानदारो मे भारी रोष दिखा।

दुकानदारो की माने तो रात के समय कस्बा मे ज्यादातर गश्त होमगार्ड द्वारा किया जाता है।जो रात के समय एक जगह पर बैठ जाते है।इस कारण चोर सक्रिय हो रहे है।वही पुलिस ने दोनो दुकानदारो की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।