Etawah News: सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चो के चहरे पर आई मुस्कान

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: थियोसोफिकल इंटर कॉलेज का परीक्षा फल भी बेहतर रहा। सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। अंशिका पांडे ने 96.6 अंक हासिल करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया इसी तरह प्रिया मिश्रा व जिसका ने 95.2 शिवानी अग्रवाल ने 95 अंक प्राप्त किए कॉमर्स में आयुषी दुबे ने 95 फरहान अफजाल ने 93.2 प्रेरणा त्रिपाठी ने 94.8 तथा अनउत्तर जैन ने 92.8 मोहम्मद कैफ ने 90.4 नंदिनी टंडन ने 90.8 अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा तथा प्रबंधक अवधेश नारायण तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है ।
डीपीएस के 60 प्रतिशत बच्चों ने पाए 90 से अधिक नंबर
डीपीएस के बच्चों ने सीबीएसई की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। और परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। डीपीएस के 60% छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। शिवम यादव 97.2% अंक हासिल करके स्कूल टॉपर बने। डीपीएस की प्रधानाचार्य भावना सिंह ने बताया कि वैष्णवी गुप्ता ने 96.8 तथा अनिकेत यादव ने भी 96.8% अंक हासिल किए हैं अर्पिता ने 96.6 खुशी यादव ने 95.4 गार्गी ने 95.6 प्रिया ने 95.6% अंक हासिल किए हैं । योगेश धनगर ने 95.2 दिव्यांशु तिवारी ने 95.2 विश्वकीर्ति शुक्ला ने 94.8 खुशी शाक्य ने 94 शुभ गुप्ता ने 94.2 तथा परी सिंह ने 94% अंक हासिल किए। संस्था के चेयरमैन विवेक यादव ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी है।