Etawah News: Criminals fired at Amar Ujala journalist's house
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सैफई इलाके की पत्रकारिता करने वाले ग्राम नगला नरिया निवासी अमर उजाला के पत्रकार प्रदीप यादव के घर पर बीती रात एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा अपने बाइक सवार साथियों संग कई राउंड फायर किए गए। घटना में कोई घायल नही हुआ।फायरिंग करने के बादआरोपी बदमाश साथियों संग फरार हो गया।
घटना के शिकार पत्रकार ने पुलिस में तहरीर देते कहा है कि नगर के एक मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर द्वारा पहले रात 12 बजे के लगभग मोबाइल से उसे काफी देर धमकाया गया बाद में जब उसने उसका फोन ब्लॉक कर दिया गया तो दूसरे नम्बर से फोन कर उसे उसके पास आने को कहा गया। जब वह नही गया तो रात्रि सवा तीन बजे के आसपास अपनी बाइक से दो साथियों सहित हिस्ट्रीशीटर आया और एक के बाद एक तीन फायर घर के बाहर किये उसके बाद वह फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी किसी व्यक्ति के थाने में पकड़ने और छूट जाने को लेकर प्रदीप यादव से कुपित था।
रात्रि में घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अमरपाल सिंह नगला नरिया गांव पहुंचे। तहरीर के आधार जसवंतनगर थाना पुलिस ने धारा 352, 504, 506 में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी पर पुलिस में कई संगीन मुकद्दमे दर्ज हैं। घटना को लेकर नगला नरिया गांव के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आरोपी की गिरफ्तारी और पत्रकार को सुरक्षा देने की मांग की है।