संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना पिढोरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कौंध में हरे पेड़ काटने का विरोध करना किसान को भारी पड़ गया। दबंगों ने किसान के साथ मारपीट कर झोपड़ी में आग लगा दी जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राममौज निवासी गांव कौंध का आरोप है कि गुरुवार को दोपहर खेत किनारे खड़े हरे पेड़ों को गांव के ही दबंग छोटेलाल, दिनेश, काट रहे थे जिसका विरोध उसने और उसके परिवार ने किया तो दबंगों ने किसान युवक के साथ जमकर लात घूसो से मारपीट की।

पीड़ित शिकायत करने थाने गया था। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत को लेकर दबंगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे झोपड़ी में रखा सामान ,कपड़े अनाज सहित नगदी जलकर राख हो गई। पीड़ित का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।