Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: ईद-उल-अज़हा शांति पूर्वक मनाने की सपा नेता ने चादरपोशी कर शांति से मनाने की अपील

संवाददाता : फैजान खान आगरा। सपा नेता रिजवान उद्दीन ने दरगाह पर चादरपोशी कर मुस्लिम समुदाय के लोगो से की शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील सपा नेता ने दरगाह पर चादरपोशी कर ईद-उल-अज़हा को शांति से मनाने की अपील की, छम-छम गली गूद्री मंसूर खां स्थित दरगाह हज़रत क़ासिम शाह शाहिद रहमतुल्लाह आल्हे के उर्स मुबारक पर रिज़वान रईस उद्दिन ने चादरपोशी कर शहर में अमन- चैन की दुआ l
माँगी और आने वाले त्योहार ईद-उल-अज़हा को शांति से मनाने की अपील की । इस मौक़े पर साथ मौजूदा रहे सज्जदनशीन मोलना अमीर उद्दिन मिलाद खान, सैयद मुख्तियार अलि भूरे , मोलाना सैयद , तनवीर अली, अनवर खान, चो० फरहान , ईशान उद्दिन ,ज़मीर उद्दिन , मो० फ़ैजन , हाजी ज़फ़र, काले भाई , मो०इमरान , मुस्ताकिम अली आदि मौजूद रहे ।