Etawah News: Congress party leaders launched a signature campaign for the increase in the prices of diesel, petrol and gases
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने यहां हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने यहां हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे आम जनता बुरी तरह परेशान है इसको लेकर पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार यहां दो दिन हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया है।

इस दौरान कांग्रेस नेता आलोक यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लालमन बाथम, पीसीसी सदस्य लख्मीचंद दीक्षित, यादवेंद्र यादव, राजपाल यादव, गंभीर सिंह यादव, अमन यादव, ऋषि यादव व शैलेंद्र ने पेट्रोल पंप पर आने वाली वाहन स्वामियों व चालकों से महंगाई के बारे में पूछते हुए विरोध दर्ज करने हेतु हस्ताक्षर कराए।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अरुण यादव ने कहा कि अच्छे दिन के वायदे करने वाली भाजपा सरकार हमारे वह पुराने बुरे दिन ही लौटा दे जब पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतें बहुत कम हुआ करतीं थीं।