जैतपुर: जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदगवा रोड निवासी राधेश्याम पुत्र मौजीराम का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।जिसमें गुस्से में आकर पति ने पत्नी में चांटा मार दिया। पत्नी की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस पति को पकड़ कर थाने ले आई जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। पत्नी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे से झगडा न करने की हिदायत देकर शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया।