संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: सदर तहसील इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत शेखुपुर जखोली मैं इस समय अतिक्रमण का दौर चल रहा है लोग अपने घर के प्रवेश द्वार पर बनने वाली सीढ़ियों का निर्माण गलियों का अतिक्रमण करके करा रहे हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को चाहिए कि इस तरह के अतिक्रमण पर प्रतिबंध लगाए लेकिन ऐसा कहीं कुछ देखने को नहीं मिलता है लोग शिकायत भी करते हैं तो उसको अनसुना कर दिया जाता है।
यह अतिक्रमण कारी भावना अगर सभी में पैदा हो गई तो गलियों का भविष्य ठीक नजर नहीं आ रहा है एक दूसरे को देख कर यदि इसी तरह से अतिक्रमण चला तो गलियां जिस सुविधा के लिए बनाई जाती है उस सुविधा से सभी लोग वंचित रहेंगे। अतः प्रशासन से अनुरोध है कि जनकल्याण को देखते हुए इस अनैतिक व गैरकानूनी कृत्य पर शीघ्र प्रतिबंध लगाया जाए