सम्भल न्यूज: आस मोहम्मद विकलांग होने के बाद भी कभी हिम्मत नहीं हारते

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल (असमोली)विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद जी को बिहार के किठौर से चलकर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तौकीर आलम जी ने संभल के असमोली मैं विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय पहुंचकर आस मोहम्मद जी को बधाई दी, और उनके कार्य की सराहना की और तौकीर आलम जी ने आस मोहम्मद जी से दिव्यांगों के बारे में कुछ जानकारी ली तथा गरीब बेसहारों की मदद करने वाले आस मोहम्मद जी को बधाई देते हुए कहा की आस मोहम्मद जी एक ऐसा कार्य कर रहे हैं
जो समाज के लिए एक अच्छा संदेश पहुंचाते हैं तौकीर आलम जी ने कहा कि समिति के अध्यक्ष के कार्य को देखते हुए मुझे गर्व महसूस होता है क्योंकि 80 परसेंट दिव्यांग होने के बाद भी इतने सारे अवार्ड हर स्टेट हर जिले से सम्मान मिला हुए हैं। आस मोहम्मद जी विकलांग होने के बाद भी कभी हिम्मत नहीं हारते और हमेशा संघर्ष करने के लिए सबसे आगे रहते हैं आस मोहम्मद जी के कार्य को देखते हुए उनका हौसला अफजाई किया। इस दौरान विजय शर्मा इसरार मलिक हाजी महबूब आलम नन्हे जाने आलम कौशल सराफा आदि लोग मौजूद रहे।