Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल
सम्भल न्यूज: राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाकर बुझाई प्यास फलाहे हयात ने लगाया कैम्प

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल। फलाह-ए-हयात वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के मद्दे नज़र सड़कों पर चलने वाले लोगों की प्यास बुझाने के लिए हिन्दूपुरा खेड़ा हसनपुर मार्ग आदि स्थानो पर शबील का वितरण किया। साथ ही यहां से गुज़रने वाले वाहनो को रोककर उसमें सवार बच्चे, बूढ़े, नौजवान एवं महिलाओं को शरबत पिलाया गया।
कैम्प लगाकर शबील का वितरण करते हुए सोसायटी अध्यक्ष मो शाकिर ने कहा कि यह एक अच्छा कार्य है सभी लोग अपने क्षेत्रों में ठण्डा पानी और हो सके तो शरबत बनाकर बांटे। इस दौरान कमरूज्ज़मा, मोहम्मद औवेस, मो मकसूद, मो नोमान, मो आसिम, मो यासर, मो नदीम, मो अरकान, समीर वाहिद, मो ताबिश, सैयद फरहान हुसैन, फ़रज़न्द अली वारसी, आसिफ रज़ा आदि मौजूद रहे।