संवाददाता महेश कुमार
इटावा: कॉंग्रेस नेता उदयभान सिंह ने फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे एफ ओ बी पुल पर साईकिल से चलने वाले छात्र, छात्राओं, आमजनमानस के लिए सीढ़ियों के किनारे स्लिप पट्टी बनाए जाने की मांग की है।

रेल मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर एफ ओ बी पुल बनने के अंतिम चरण में है लेकिन उसमें सीढ़ियों के बगल से इटावा रेलवे स्टेशन के पास बने पुल की तरह साईकिल से चलने वाले छात्र, छात्राओं, आमजन मानस के लिए सीढ़ियों पर स्लिप पट्टी बनाई जाए जिससे वह अपनी साईकिल के साथ आसानी से पुल पार कर सके। पुल शुरू होने से पहले यह कार्य जनहित में अति आवश्यक है। इस संबंध में उदयभान सिंह ने सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया को भी पत्र लिखा है।