मेरठ न्यूज़: पत्नी को तलाक देने, दहेज की मांग करते हुये, पत्नी से मारपीट करने के अपराध में अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता : रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी थाना नौचंदी के आदेशानुसार क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई भी अपराध होता है उसके विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना नौचंदी प्रभारी निरीक्षक के कुशल मार्ग दर्शन में आज एक अभियुक्त द्वारा थाना नौचन्दी क्षेत्र में अपनी विवाहिता पत्नी श्रीमती शायमा पुत्री सलाउद्दीन निवासी मकान नंबर 1/4 पूर्वा एजाज अली थाना सिविल लाईन मेरठ को तीन तलाक देने ,दहेज की मांग करते हुये पत्नी से मारपीट करने, प्रताडित करने तथा घरेलू हिंसा का आरोपी शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी अंसार ब्लाक ढबाई नगर पुलिस चौकी के सामने वाली गली थाना नौचन्दी जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर जाकिर कालोनी के सामने हापुड रोड से गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि 30 जून को अभियुक्त शहजाद व उसके परिवारजन के विरूद्ध थाने पर 279/21 धारा 498ए/323/504/506/354 व 3/4 दहेज व 3/4 मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारो की सुरक्षा ) पंजीकृत है । थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया । थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
प्रशासन के आदेशानुसार थाना पुलिस थाना नौचंदी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कि जो भी हमारे देश में बहन बेटियों को सतायेंगे व मारपीट, दहेज़ ,की मांग करेंगे उनके के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए जल्द ही बहन बेटियों को इंसाफ दिलाया जाएगा। तांकि यह समाज में अपने सम्मानपूर्वक अपना जीवन बिता सके।इस तरह ही हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके।




