Bihar news बलुआ गाँव में घुसा पंडई नदी का बाढ़ मचा कोहराम छात्र नेता ने निरीक्षण कर Twitter से दी बेतिया DM को सूचना

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया बरसात शुरू होते ही पंडई नदी कई गाँवों में कोहराम मचाना शुरू कर दी है वही आज छात्र नेता सुधांशु राठौर निरीक्षण करने पहुँचे जहा उन्होंने देखा कि गौनाहा प्रखंड के मंझरिया पंचायत के बलुआ गाँव पुरा बाढ़ के पानी से डूबा है वही जानकारी मिलते ही छात्र नेता ने बेतिया के ज़िला अधिकारी कुंदन कुमार जी को Twitter के माध्यम से जानकारी दी और लोगों को जल्द प्रशासन से मद्दत की माँग की वही मीडिया से बात चित में सुधांशु राठौर ने कहा कि हमने कुछ दिनो पहले इस नदी के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप जानकारी दिया था लेकिन कोइ ठोस कदम नही दिखी बस मिट्टी से भरे पैकेट नदी में डालने का काम शुरू हुया था लेकिन पिछले कुछ दिनो से वो भी बंद पड़ा है आधा काम हुया आधा वैसे ही नदी के बाहर वो सब पैकेट पड़े हैं यहा आज नदी का पानी लगभग हर घरों में समा चुका है कई घरों में खाना का कोइ पता नही,चूल्हा पुरा बाढ़ के पानी में डूब चुका है बच्चे खाने खाने को तरस रहे हैं हम माँग करते हैं की प्रशासन और पदाधिकारी जल्द यहा पहुँच कर लोगों की समस्या सुने यहा के लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है और उनका जल्द से जल्द राहत पैकेज दे और वही राठौर ने कहा की हम जल्द इस मामले को लेकर ज़िला अधिकारी से मुलाक़ात भी करेंगे मौक़े पर ग्रामीण काशी बैठा,संदीप कुमार,मोतीचंद्र बैठा,रोहन राम,कुलदीप माली,झागरु शाह,भिखम डोम,सुरेश राम,सुजित शर्मा,नंदन कुमार पटेल,प्रिन्स यादव,गजाधर राउट,गिरधारी कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण रहे।.