Etawah News: राम लीला कमेटी के सदस्य राम नरेश यादव पप्पू की मां जलदेवी का हृदयाघात से निधन।

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंत नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी और शीतगृह व्यवसायी और राम लीला कमेटी के सदस्य राम नरेश यादव पप्पू की 85 वर्षीय मां जलदेवी का पिछली शाम हृदयाघात से निधन हो गया। रविवार सुबह स्वर्गीया की अंतिम यात्रा छिमारा रोड स्थित उनकी आरा मशीन से जब आरम्भ हुई तो हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी और पुष्पार्पण किया।
अंतिम यात्रा में पीसीएफ चेयरमेन आदित्य यादव, पूर्व सांसद स्व.दर्शन सिंह यादव के भाई कुमुदेश यादव, कोल्ड स्टोरेजों के अनेक मालिकों के अलावा आसपास क्षेत्र के हर वर्ग के लोग शरीक हुए। इनमे प्रसपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर, सैफई महोत्सव के प्रबंधक वेद व्रत गुप्ता, रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, विनोद यादव, धनवेन्द्र यादव, अशोक क्रांतिकारी, मधुकांत मिश्र, रतन शर्मा, शिक्षक नेता अनिल प्रताप सिंह यादव प्रमुख थे। मुखाग्नि रामनरेश यादव ने दी।