संवादाता मोहम्मद आरिफ
थाना कागारौल क्षेत्र में रास्ते लोडर टेंपो से बैलेंस की सूचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए उन्होंने तुरंत ही अपनी गाड़ी से उतर कर घायलों को एंबुलेंस में बिठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

यह एक उनका पुलिस की छवि को जनता की नजरों में मानवता की मिसाल पेश की है अगर इसी तरह से पुलिस कर्मी युवा पुलिस के अधिकारी जनता के सुख दुख में कार्य करते रहेंगे तो जनता के मन से पुलिस पुलिस की छवि को और अच्छा स्वभाव नजर आएगा। फिलहाल स्वयं उन्होंने उपचार के लिए घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।