मेरठ न्यूज़ : चोरी की मोटर साइकिल व लोहे की प्लेट के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता : रेनू
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सरधना के आदेशानुसार क्षेत्र में चोरों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक सरधना के कुशल मार्ग दर्शन में आज थाना प्रभारी की टीम द्वारा थाना थाना सरधना पुलिस द्वारा 25 जून को अभियुक्त राकिब पुत्र सलीम निवासी ग्राम नानू थाना सरधना जनपद मेरठ को मय एक अदद मोटर साईकिल नंबर UP 15 BY 0715 मय एक अदद प्लेट लोहे की चोरी करते हुये वादी मुकदमा श्री भूपेश भाटी पुत्र श्री सुरेश चन्द भाटी निवासी 175/1 नेहरु नगर गढ रोड थाना नौचंदी तथा श्री रजत कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार निवासी कान्हे वाली राईसींग थाना खानपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा पकडा गया । जो उक्त चोर को मय लोहे की प्लेट व मोटरसाईकिल के थाना सरधना लाया गया । अभियुक्त राकिब उपरोक्त को मय माल के पुलिस हिरासत मे लिया गया । अभियुक्त राकिब उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मुआवजा संख्या 358/2021 धारा 379/411 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त राकिब उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश गया है ।प्रशासन के आदेशानुसार थाना पुलिस सरधना द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। चोरों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तांकि इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए इनको जेल भेजा जा सके। जिससे हस एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके।