संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/लालगंज-करताहा थाना क्षेत्र के घटरो चौक स्थित शुक्रवार की सुबह चोरी के शक मे चार लड़के को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।चोर के पकड़े जाने की खबर सुनते ही काफी संख्या मे लोग जुट गये।भीड़ ने पकड़े ग्ए सड़कों की तलाशी ली।तलाशी के दौरान पकड़े ग्ए लडधको के पास से दो देशी कटा बरामद हूआ।जिसके बाद शक हकीकत मे बंदल गया और पकड़े ग्ए सभी चोरो की जमकर पिटाई कु गई।कट्टा बरामद होने के बाद इसकी सूचना करताहा थाना को लोगों ने दिया।जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चोरो को अपने साथ करताहा थाना ले आयी।जहां पुलिस पकड़े ग्ए चोरो से पुछताछ कर रही है।पूछताछ के दौरान वह अपना नाम मधेपुरा जिला के पुरैनिया थाना क्षेत्र के शशिभूषण शर्मा के लड़का सूरज कुमार, सिकंदर राम का लड़का ब्रजेश कुमार, मकसुदन सिह का लड़का छोटू कुमार, पंकज गोदार का लड़का रोहित कुमार बताया है।ये सभी चोर गाड़ी चोरी कर भाग रहे थे।इसी दौरान करताहा थाना के घटारो चौक पर किसी को शक हूआ और उसने हल्ला सुनकर लोग दौड़े।जिसके बाद सभी चोरो को पकड़ा गया।इस संबंध मे करताहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चारो पकड़े ग्ए अपराधियों से पूछताछ किया जा रहा है जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जाएगी।