आगरा। यह नजारा आगरा के काजी पड़े का हे जहा अक्सर इसी तरह का नजारा देखने को मिलता जहां पर आए दिन लोग हादसे के शिकार भी होते हैं किसी का रिक्शा फस जाता है तो किसी भी गाड़ी गिर जाती है जिसकी वजह से लोग भी गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं वैसे तो आगरा में नवीन जैन के द्वारा ग्रीन आगरा क्लीन आगरा का नारा दिया जाता है लेकिन असल हकीकत जब जमीनी स्तर पर देखी जाए तो तस्वीर इसके बिल्कुल विपरीत होती हैं जहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता है बताते चलें जिस तरह से यह गंदगी होती इनकी जिसकी वजह से भी बीमारियां उत्पन्न होने का कारण होता हैं जिसकी वजह से डेंगू मलेरिया आदि बीमारियां फैलती हे इसी वजह से लोग बीमारियों का सामना करना पड़ता है अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम इस और कब और कैसे और कितना ध्यान देता है जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके हालाकि नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा हे लेकिन सवाल ये ही की सफाई अभियान चलाने के बाद भी इस तरह की तस्वीरे सामने आती हे। क्षेत्री लोगों का भी यह कहना है कि हमें भी आते जाते निकलने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी-कभी तो गाड़ियां फिसल जाती हैं जिसकी वजह से लोग घायल भी हो जाते हैं।