Bihar News: घटना के30घंण्टे बाद भी नहर से नही निकाला युवक का शव एसडीआरएफ की कोशिश जारी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर थाने के पानापुर सुखानन्द गांव मे बीते शाम शुक्रवार को नहर से गिरने के बाद डुबे हूए युवक का शव शनिवार शाम30घण्टे बाद तक एसडीआरएफ के टीम की लगातार खोजबीन के पश्चात नही मिली।घटना को लेकर ग्रामीण और परिजन सभी परेशान है।दिनभर सैकड़ों ग्रामीण नहर पर जुटे रहे।अंदेशा जताया जा रहा है कि नहर मे आई बाढ जैसी जल के तीब्र प्रवाह मे युवक का शव कही आगे तक बह गया हो।
एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्च अभियान मे पहुंचे बिदुपुर अंचल के सीआई रामेश्वर सिह ने बताया कि सर्च अभियान जारी है।पशुपालक के बेटे का शव अभी तक नहीं मील पाया है।बताते चले कि पानापुर सुखानन्द के लाला राय का पुत्र रंजन कुमार चौवर से मवेशी चराकर घर लौट रहा था।जब नहर पर बने पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण अचानक मवेशी बिदक गया और नहर मे जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई।शव की तलाशी SDRF के टीम द्बारा शुरु कर दिया गया।शव की तलाशी शुरू कर दिया गया था और दुसरे दिन शनिवार को भु जारी रहा।बावजूद युवक के डुबे हूए24घंण्टे से अधिक हो गया है लेकिन अभी तक शव की बरामदी नही हो पाई है।