Bihar News: सोनपुर मे 15जुलाई तक विधुत मीटर लगाना होगा उपभोक्ताओं को अनिवार्य-सहायक विधुत अभियंता।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/सोनपुर-सोनपुर प्रखंड क्षेत्र मे जिन उपभोक्ताओं को मीटर नही लगा हूआ है वैसे उपभोक्ता को 25जुलाई तक अपना मीटर लगा ले अन्यथा उन्हें विधुत विच्छेद कर दी जाएगी।इस बात की जानकारी देते हूए सोनपुर विधुत विभाग के कार्यपालक सहायक अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि विधुत अधीक्षण अभियंता सारण के दिशा निर्देश अनूसार जिनके पास मीटर नही लगाया गया है वैसे उपभोक्ताओं को विधुत कर्मियों द्बारा घर घर पहुंच कर वंचित परिवारों को निशुल्क मीटर लगायी जाएगी।जिन उपभोक्ता15जुलाई तक अपना मीटर द्बारा विधुत का उपयोग नही कर पायेगें।वैसे लोगों को विधुत विच्छेद कर दी जाएगी।और वैसे उपभोक्ताओं के उपर कानूनी कारवाई की जाएगी।वही जेई हरे राम नारायण ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का मीटर खराब है वैसे उपभोक्ताओं को 15जुलाई के बाद उन्हें भी खराब पड़े मीटर को हटा कर नये मीटर लगाए जाएंगे।उन्होंने यह भी बताया कि सोनपुर विधुत विभाग के द्बारा कुल3214लोग बिना मीटर के घर पर विधुत का उपयोग कर रहे है।उन्होंने यह भी कहा कि चोरी से विधुत के उपयोग करने वाले लोगों पर छापेमारी ज की जा रही है।