Bihar News: Villagers blocked the road for compensation for the death of a teenager due to drowning in the pit.
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर के कल्याणपुर गांव के एक किशोर की मौत शुक्रवार को निर्माणाधीन सिक्स लेन के पाया संख्या10के बगल मे मिट्टी कटाई के बाद बनी पोखर मे स्नान करने के दौरान डुबने से हो गई।घटना के बाद ग्रामीणों ने हाजीपुर जंदाहा एन एच322को बनारसी चौक पर शव रखकर जाम कर दिया।ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे।मिली जानकारी के अनुसार सिक्सलेन के पाया10के बगल मे मिट्टी भराई को लेकर30से40फीट जेसीबी से गहरी मिट्टी कटाई की गई है।पोखर जैसी स्थिति मिट्टी कटाई के कारण उक्त जगह पर बनी हूई है।लगातार बारिश के पानी से पोखर लबालब भरी हूई है।शुक्रवार सुबह कल्याणपुर गांव के धमेन्द्र शर्मा का18वर्षीय पुत्र पंकज, अपने भाई रिशु और चचेरे भाई गोलु के साथ नहाने गया था।स्नान के दौरान वह गहरी खाई बाली जगह मे चला गया जिसमे डुबने से उसकी मौत हो गई।मृतक पंकज के साथ आये उसके भाईयो ने घटना कु जानकारी घरवालों को दी जिसके बाद लोग पोखर पर जुटे।ग्रामीणों ने शव को किसी तरह पोखर से निकाला।जिसके बाद ग्रामीणों ने एन एच322को मुआवजे की मांग को लेकर आवागमन बाधित करा दिया।मौके पर पहुंचे बिदुपुर थाने के एएसआई शैलेन्द्र कुमार, दीपक कुमार और राजापाकर थाने के मनोज कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से जाम को समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर भेजा।