Bihar. News : बाढ़ से लोगों की बचाव करे सरकार

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चंपारण जिला कमिटी के मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले में लगातार हो रही वर्षा तथा नेपाल में बढ़ते जलस्तर के कारण पश्चिम चंपारण में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने लगा है । एक तरफ गंडक नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि के कारण बगहा , जोगापट्टी , मधुबनी , भीतहा , ठकराहा , बैरिया के गांव गांव बाढ़ के चपेट में लगातार जा रहा है । वहीं दूसरी ओर सिकरहना , मसान नदी , पंडई नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है । जिसके चलते रामनगर , गौनाहा , नरकटियागंज प्रखंड में बढ़ रहे जल स्तर के बाद अब चनपटिया , सिकटा तथा मझौलिया प्रखंड में बाढ़ का प्रकोप बढ़ रहा है । बेतिया मैनाटांड़ मुख्य पथ पर गोपालपुर थाना के पास बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है । जिसके चलते उधर का अधिकांश गांव पानी की चपेट में आ गए हैं । छरदवाली गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घीर गया है । छोटा गोपालपुर बड़ा गोपालपुर का अधिकांश हिस्सा पानी में घिरा हुआ है । गोपालपुर थाना में पानी भर गया है । लेकिन अब तक जिला प्रशासन या आपदा प्रबंधन के तरफ से किसी प्रकार की राहत की व्यवस्था लोगों के लिए नहीं किया जा रहा है । जब कि छरदवाली गांव के अधिकांश घरों में पानी भर गया है और लोगों के पास खाने को नहीं है । उस गांव में रोज खाने कमाने वाले गरीब परिवार के लोग बसते हैं । माकपा जिला कमिटी सदस्य म. वहीद , छरदवाली शाखा मंत्री म. सहीम , छोटा गोपालपुर के पार्टी शाखा मंत्री राजू बैठा ने इन गांवों में जिला प्रशासन तथा बिहार सरकार के द्वारा भारी फसल नुकसान का हर्जाना , सभी परिवारों को साढ़े सात हजार रुपए विशेष सहायता , प्रति व्यक्ति 10 किलो मुफ्त अनाज , चूड़ा , सत्तू , गुड़ जैसे सुखा राहत पहुंचाने तथा वर्षा से बचाव के लिए तिरपाल की मांग की है ।
साथ ही वहां एन डी आर एफ की एक टीम की व्यवस्था अविलंब किया जाय ।
वहीं गंडक नदी के गर्व में रह रहे लोगों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था तथा राहत कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जाय ।. फोटो