संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने नकली बीड़ी बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार। एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी रोकने के एसएसपी के आदेश के क्रम में मुखबिर की सूचना पर फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस से यशोदा नगर के एक मकान में छापा मार कर नकली बीड़ी का कारोबार करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल निवासी डालिम और शफीकुल शेख को गिरफ्तार किया गया। दोनों इस समय विजय नगर में रह कर नकली बीड़ी का कारोबार कर रहे थे। इनके पास से जीत, कैश, और तानजीत ब्रांड के 17 बंडल बीड़ी बरामद की गई। साथ ही बीड़ी के रैपर, इनाम के कूपन, बारकोड और भारी मात्रा में पैकिंग का सामना बरामद किया गया।
नकली बीड़ी का कारोबार काफी समय से चला आ रहा था जिसमें इसमे से एक व्यक्ति को पहले भी नकली बीड़ी बेचते हुए रंगे हाथों डिस्ट्रीब्यूटर ने पकड़ा था और चेतावनी देकर खुद छोड़ दिया था लेकिन इस बार शिकायत पर उसके यहां छापामारी की तो वहां पर नकली बीड़ी मिली। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति काफी समय से नकली बीड़ी बेचने का धंधा करता था जिससे संबंधित डिस्ट्रीब्यूटर को लाखों रुपये का घाटा हो रहा था।