संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज प्रखंड कार्यालय और पुलिस चौकी नाका नंबर2से सटे एक बंद मकान को चोरो ने अपना निशाना बनाया।मकान के मेन गेट के ताले को तोड़कर करीब लाखो रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली गई।अहले सुबह पड़ोसियों ने जब ताला टूटा देखा तो मकान मालिक मो जमालुद्दीन और उनके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी।सूचना पर पहुंचे मो जमालुद्दीन के दमाद सज्जाद हुसैन ने बताया कि ये मेरा ससुराल है।जहां चोरो ने ताला काटकर चोरी की है।बेटी की शादी के लिए रखा सामान समेत करीब लाखों रूपये की संपत्ति चोर उठा ले गये।सज्जाद हुसैन ने बताया कि घर के सभी लोग गैगटाँक मे रहते है।यहाँ बीते कुछ सालो मे लगातार यह तीसरी बार चोरी हूई हो।इस से पहले भी दो बार थाने मे.शिकायत की गई थी।इसके बावजूद कोई कारवाई नही हूई।यही वजह है कि चोरो का मनोबल बढता चला गया और लगातार चोरी हो रही है।लालगंज थाना से है इस संबंध मे एस्आई बद्रीनारायण सि यादव ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गई।