मेरठ न्यूज: लूटा गया मोबाइल, चैन व बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना नौचंदी के कुशल मार्गदर्शन में 03 जून की शाम करीब 06 बजे आरटीओ रोड से भाजपा पधाधिकारी की शिक्षिका पत्नी से मोबाइल लूटने वाले 04 अप्रैल को समय 03:30 बजे थाना मेडिकल में संतोष हॉस्पिटल के पास सड़क पर चलती एक महिला से चैन लूटने वाले दोनो अभियुक्तों को थाना नौचंदी पुलिस ने 08 जून को समय करीब 08:15 बजे हापुड़ अड्डे के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लूट की घटना का सफल अनावरण किया। दोनो अभियुक्तों पर मुकदमा दायर किया गया है। अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद समीर अंसारी पुत्र इस्लामिद्दीन निवासी खजूर का पेड़ जामिया चौक गली नंबर 03 थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।, फुरकान पुत्र इलियास निवासी गली नंबर 26/1 लाखीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। बरामदगी का विवरण लूटा गया मोबाइल, चैन व मोटर साइकिल स्पेलेंडर। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद शर्मा, विमल कुमार, शहजाद, मुकेश कुमार, प्रविंद्र कुमार, सोनू कुमार शामिल थे।