Etawah News: सदस्य पदों पर अब चुनाव नहीं, निर्विरोध निर्वाचित घोषित, शपथ ग्रहण से वंचित नवनिर्वाचित प्रधान भी अब शपथ ले सकेंगे

आशीष कुमार
इटावा।विकास खण्ड जसवंतनगर ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे सदस्य पदों पर अब चुनाव नहीं होंगे और शपथ ग्रहण से वंचित नवनिर्वाचित प्रधान भी अब शपथ ले सकेंगे। विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त 285 ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर दावेदारी ठोंकने वाले सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे।
पिछले माह संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनावों के बाद सदस्य पदों पर निर्धारित दो तिहाई कोरम पूरा न होने के कारण सभी ग्राम पंचायतों में समितियों का गठन नहीं हो सका था इस कारण सिर्फ 31 प्रधानों को ही शपथ ग्रहण कराई गई थी। अब बचे हुए 30 नवनिर्वाचित प्रधान भी शपथ ग्रहण कर सकेंगे। रिक्त चल रहे 285 ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर पिछले दिवस तक 324 लोगों ने दावेदारी की थी जिनमें दो आवेदन त्रुटिपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिए गए जबकि 37 लोगों ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। अब 285 रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर 285 लोगों की दावेदारी ही शेष रह गई इसलिए सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा और सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित समितियों का गठन हो सकेगा और ग्राम पंचायतें विधिवत अपना कार्य शुरू कर सकेंगीं।




