संवाददाता कुलदीप
बाह: सोमवार को बाह और बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बसौनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया गया जबकि बिचौला, होलीपुरा और खेडा देवीदास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी व्यक्ति टीकाकरण के लिए नहीं पहुँचा।सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण करने के लिए इंतजार करते रहे।

अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को कम लोग टीकाकरण कराने के लिए आए।टीकाकरण से पहले कोरोना टेस्ट किया गया।सोमवार को 172 लोगों की कोरोना की एन्टीजन जाँच व 182 लोगों की आर टी पी सी आर जाँच की गईं जिनमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।सोमवार को बाह सीएचसी पर 18 से 44 वर्ष के 80 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।वहीं 45 से 60 वर्ष वालों में 24 लोगों ने पहली डोज लगवायी।60 से ऊपर वालों में 16 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी।

वहीं बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के 70 लोगों ने 45 वर्ष से ऊपर 6 लोगों ने जबकि 60 वर्ष से ऊपर 4 लोगों ने वैक्सीन लगवायी। वहीं बिचौला,होलीपुरा और खेड़ा देवीदास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण का खाता भी नहीं खुल सका। बासौनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 वर्ष से ऊपर के 10 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी।