संवाददाता महेश कुमार
इटावा: अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने नवीन मंडी परिसर में अशोक वनस्पति नाम सराका असोका के वृक्ष लगाए। मुख्य अतिथि के रूप में मंडी समिति के सचिव अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य राजकुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर रियाज अहमद ने वृक्षारोपण किया और पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली। अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान राईनी ने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है इसका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है यदि प्रकृति नहीं बची तो धरती पर मानव जीवन समाप्त हो जाएगा।

सोसाइटी के प्रदेश सचिव इकरार अहमद ने कहा कि प्रकृति से मानव छेड़छाड़ के कारण जलवायु में परिवर्तन हो गया है तभी कहीं बाढ़ तूफान भूकंप जैसी त्रासदी देखने को मिल रही है। कोरोना महामारी में जिस तरह ऑक्सीजन के लिए मारा मारी पड़ी उसका नतीजा हम सब ने देखा है कितने लोगों की जान ऑक्सीजन न मिलने के कारण चली गई इसलिए अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण को बचाने में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडी समिति के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि चिपको आंदोलन के प्रहरी सुंदरलाल बहुगुणा से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और पर्यावरण को बचाने में हम सब को सहयोग करना चाहिए नहीं तो हमारी आने वाली पीढ़ी शुद्ध वायु के लिए तरसेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन,प्रदेश महासचिव अज़हर फरीदी, जिला अध्यक्ष मोहम्मद साजिद, जिला सचिव रिज़वान, शहर अध्यक्ष मुराद अली,सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मोहम्मद अजीम, शहर महासचिव मोहम्मद नाजिम मौजूद रहे।