Bihar. News: पश्चिमी चंपारण में की जा रही बाढ़ निरोधक कार्यों में अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए माले विधायक

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया सिकटा विधायक भाकपा माले विरेंदर प्रसाद गुप्ता ने बिहार के मुख्यमंत्री को चार पेज का एक पत्र देकर जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल पडरौना एक एवं दो में गंडक नदी तटबंध पीपी तटबंध मैं की जा रही बाढ़ निरोधक कार्रवाई मैं सैकड़ों गांव की जनता की जान माल की क्षति पहुंचाने वाली की जा रही अपराधिक अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच करा कर अभियंताओं एवं संवेदक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है विधायक ने अपने 4 पेज के पत्र में गंडक पीपी तटबंध पर की जा रही बाढ़ निरोधक कार्य में कई गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार बिहार के मुख्य सचिव एवं जिला अधिकारी पश्चिम चंपारण को भी दिया है बताते चलें कि पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में कुल 45.79 करोड़ रुपए की लागत से बाढ़ निरोधक कार्य किया जा रहा है.