संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल: पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के कुशल निर्देशन में जनपद संभल में कानून व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये गये अभियान में दिनांक 31/05/2021 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लेकर डांस कर रहा था इस वीडियो की जांच की गई तो जांच में पाया गया की दिनांक 31 मई 2021 को ग्राम साकेत शोभापुर मुनजव्ता में मंजू पुत्री ऋषिपाल की शादी थी।
जिसमें वह व्यक्ति हाथ में तमंचा लेकर डांस कर रहा था इसका नाम रोहदास उर्फ रोदास पुत्र गंगाराम निवासी साकिन शोभापुर मुनजब्ता थाना बहजोई का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस द्वारा वीडियो में दिखाई दे रहा है अभियुक्त रोहदास उर्फ रोदास पुत्र गंगाराम को शोभापुर जाने वाले रास्ते पर मेन रोड से बंजर पुरी की ओर कच्चा रास्ता से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस जिंदा 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम उप निरीक्षक ललित कुमार शर्मा, एचसी अवनीश कुमार, कांस्टेबल आदित्य कुमार , उपस्थित रहे।