संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए क्षेत्र के 10 गांव में कल कोविड टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। वीडियो ऋतु प्रिया ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण से शिविरों से पहले निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।
ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ ऋतु ने एडीओ आईएसबी सुरेश सैनी, एडीओ पंचायत वीरेंद्र सिंह समेत पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर उन्हें निगरानी समितियों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। 3 जून दिन गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सकौआ, श्याम नगर, जनकपुर, बिलासपुर, ईश्वरपुरा, शाहजहांपुरा, अधिया पुरा, कोकाबली, मलाजनी और सिरसा गांव में कोविड टीकाकरण हेतु चिह्नित किए गए 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले कुल 2051 लोग हैं। जिनमें 485 लोग टीकाकरण करा चुके हैं सिर्फ 1566 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। शेष 1462 लोगों को टीकाकरण कराया जाएगा जबकि 8 जून दिन मंगलवार को भी 45 वर्ष से भी अधिक उम्र के लोगों के लिए फुलरई, खेड़ा धौलपुर, बिचपुरी खेड़ा, दयालपुरा, खेड़ा बुजुर्ग कुरर्सेना, नगला विशुन, भावलपुर, सिसहाट और सिरसा गांव में कोविड टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा