Etawah News: व्यापार मंडल द्वारा नगर पालिका परिषद में कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प लगाया

संवाददाता महेश कुमार
इटावा:व्यापार मंडल द्वारा इटावा नगर पालिका परिषद में कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प का उद्घाटन सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रो कठेरिया ने कहा कि सरकार के प्रयास से कोरोना की दूसरी लहर हल्की होती जा रही है। लोगो को संक्रमण से बचाने के लिये निःशुल्क वैक्सिनेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने और अपने परिवार को संक्रमण से बचाने के लिये वैक्सीन लगवाए।
सांसद ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है और इससे बचने के लिये वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के नेता अनन्त अग्रवाल, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, बीजेपी नेता प्रशान्त राव चौबे, कृपा नारायण तिवारी, साई संस्थान न्यास के श्री निवास समेत कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।