Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: जनपद में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन ने सख्त चेकिंग अभियान चलाया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने जनपद में अवैध शराब के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी, सभी सर्किल की सीओ और उपजिलाधिकारियों और आबकारी विभाग के साथ मिल कर जनपद में चलाया जा रहा है सख्त चेकिंग अभियान। एसएसपी ने अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश।

Bihar News: Double attack of double engine governments on workers-employees of Bihar- UP - CPI Male

एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब तस्करो पर शिकंजा कसने के लिये ये अभियान चलाया जा रहा है और ये आगे भी चलता रहेगा। इसी क्रम में एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने आबकारी अधिकारियों और कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिल नगर में शराब की दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

एसडीएम चकननगर ज्योत्सना बंधु और सीओ चकननगर दरवेश कुमार ने भी अपने क्षेत्र की शराब दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। जिला आबकारी अधिकारी कमल शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा सँयुक्त रूप में जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शराब दुकानों के स्टॉक और बिक्री रजिस्टर समेत शराब की बोतलों की चेकिंग की जा रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स