Etawah News: जनपद में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन ने सख्त चेकिंग अभियान चलाया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने जनपद में अवैध शराब के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी, सभी सर्किल की सीओ और उपजिलाधिकारियों और आबकारी विभाग के साथ मिल कर जनपद में चलाया जा रहा है सख्त चेकिंग अभियान। एसएसपी ने अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश।
एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब तस्करो पर शिकंजा कसने के लिये ये अभियान चलाया जा रहा है और ये आगे भी चलता रहेगा। इसी क्रम में एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने आबकारी अधिकारियों और कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिल नगर में शराब की दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
एसडीएम चकननगर ज्योत्सना बंधु और सीओ चकननगर दरवेश कुमार ने भी अपने क्षेत्र की शराब दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। जिला आबकारी अधिकारी कमल शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा सँयुक्त रूप में जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शराब दुकानों के स्टॉक और बिक्री रजिस्टर समेत शराब की बोतलों की चेकिंग की जा रही है।