Etawah News: तमंचा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा हुआ दर्ज

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/ इटावा: क्षेत्र के ग्राम सिरहौल में कल शाम को अपने खेतों से काम कर लौट रहें हृदयकांत(48) पुत्र राधेश्याम को बम्बा की पुलिया पर पहले से ही घात लगाकर बैठें सौरभ यादव पुत्र सुरेश यादव व राजेश चौहान उर्फ टुन्नू पुत्र सोनपाल व दीपक पुत्र रामनरेश निवासीगण ग्राम नगला छन्द मौजा-सिरहौल थाना- जसवंतनगर को रोक लिया गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से मारा-पीटा तथा तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तूने प्रधानी चुनाव में हमें वोट नहीं दिया है तुझे गांव में नहीं रहने देंगे। हृदयकान्त को पिटता देख पीछे से जानवर चराकर आ रहे। घासीराम पुत्र कामता प्रसाद बचाने लगा तो उपरोक्त लोगों ने उन्हें भी काफी मारा-पीटा। हृदयकान्त व घासीराम ने किसी प्रकार से मौके से भागकर जान बचाई। अन्यथा उपरोक्त लोग अवश्य ही जान से मार देते। उपरोक्त लोगों द्वारा गांव में न रहने देने व जान से मारने की धमकी देने पर हृदयकान्त पुत्र राधेश्याम अत्याधिक भयभीत होकर थाना कोतवाली जसवंतनगर में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कर डॉक्टरी मुआयना की गुहार लगाई।