Sambhal News: कोरोना फूल कैम्पेन चलाकर लोगो को किया जागरूक

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल में कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने और कोरोना कर्फ्यू के पालन के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए सम्भल के एसपी चक्रेश मिश्र की अनोखी पहल सामने आई है।
जगह जगह चौराहों पर चौधरी सराय,शंकर चौराहा,यशोदा चौराहा, जैसी जगह पर चक्रेश मिश्र ने आज अनोखी पहल करते हुए, मास्क न पहनने वालो और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो को कोरोना फूल कैम्पेन चलाकर जागरूक किया। सिविल कपड़ो में इलाके में पहुंचे एसपी चक्रेश मिश्र ने मास्क न पहनने वालो को मास्क के साथ ही गुलाब का फूल भेंट कर कोरोना फूल न बनने की नसीहत दी।
दरअसल सम्भल जनपद में अधिकांश लोग कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क न लगाने के साथ कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर सड़को पर निकल रहे है। ऐसे लोगो को जागरूक करने और नसीहत देने के लिए जनपद के एसपी चक्रेश मिश्र ने आज सिविल कपड़ो में पुलिस कर्मियों के साथ सम्भल के सदर कोतवाली इलाके में कोरोना फूल कैम्पेन चलाया। पुलिस कर्मियों के साथ सिविल कपड़ो में इलाके में घूम रहे। एसपी चक्रेश मिश्र को मास्क न लगाने और कोरोना कर्फ्यू तोड़कर सड़क पर घूमने वाले अधिकांश लोग पहचान नहीं सके और एसपी चक्रेश मिश्र से बहस करते नजर आये। एसपी चक्रेश मिश्र मास्क न लगाने और कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वाले ऐसे कई लोगो के चालान कटवाकर जुर्माना वसूला तो कई लोगो को मास्क के साथ गुलाब का फूल भेंट कर कोरोना फूल न बनने की नसीहत दी। कोरोना फूल कैम्पैन के दौरान एसपी चक्रेश मिश्र ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरुरी काम के बिना घर से बाहर न निकलने और मास्क लगाने की अपील भी की।