Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले के थाना रोहटा क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार कार चालक ने मोटर साइकिल सवार को कुचला दिया। 23 मई को थाना रोहटा क्षेत्र में रसूलपुर मढ़ी के पास मेरठ बड़ौत रोड पर एक टाटा टियागो कार के चालक नाम पता अज्ञात के द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाकर मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार देना।
जिसमें मोटरसाइकल चालक सोहन पाल सिंह पुत्र समय सिंह निवासी थाना परतापुर मेरठ को गंभीर चोट आना मैं मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति सुदेश कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी बराल थाना परतापुर मेरठ की मौके पर मौत हो गई है जिस के संबंध में जिस के संबंध में थाना रोहटा पर मुकदमा अपराध संख्या 69/2021 धारा 279, 337, 338, 304A, 427 आईपीसी पंजीकृत हुआ।