मेरठ नूयज : मेरठ जिले में नाले की सफाई का कार्य प्रगति पर

संवाददाता : रेनू
मेरठ जिले में मवाना रोड से कसेरू खेडा को जाने वाले रोड पर नाले को साफ करने का काम नाला गैंग कर रही है। इसकी लगातार निगरानी नगर निगम के अधिकारियों की ओर से की जा रही है पर सुरक्षा मानकों के आधार पर काम नहीं हो रहा है। नाले का कार्य प्रगति पर है| कच्चे नाले को पकका किया जा रहा है। जो नाले मे भरने वाला बारिश का पानी सडकों पर आ जाता था उसको हमेशा के लिये रोक लगा जो सके। इसकी निगरानी नगर निगम के अधिकारी कर रहे हैं। बावजूद, वो नाला गैंग की सुरक्षा को लेकर सचेत नहीं हैं। आलम ये है कि बरसात के पूर्व छोटे नालों की सफाई का काम तेजी से होना जरुरी है। लेकिन आज जब जनवाद टाइम्स की टीम उधर से गुजर रही थी तो देखा कि मवाना रोड से कसेरू खेडा की तरफ पर चल रहा काम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा रहा था। लेकिन काम कर रही नाला गैंग के पैरों में न तो बूट थे और न ही हाथों में दस्ताने व मुंह को मास्क से भी सही से नहीं ढका हुआ । जबकि, डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को सुरक्षा उपकरण से लैस कराकर ही नाला गैंग से काम कराने के निर्देश दिए थे। क्योंकि, नाले में काम करते वक्त पैरों में कांच या अन्य नुकीली चीज लगने से सफाई कर्मियों के घायल होने की संभावना रहती है। दूसरी ओर गंदगी साफ करते समय संक्रमण न हो, इसके लिए मास्क और दस्ताने दिए जाते हैं।
नाला गैंग को दस्ताने और बूट के साथ ही नाले में उतरना चाहिए। अगर आदेशों का पालन नहीं हो रहा है तो इसकी जांच की जाएगी।