संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: मंगलवार को पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दर्जनों लोगों के चालान किए।कस्बे में भीड़भाड़ रुकने का नाम नहीं ले रही।कस्बा के दुकानदार भी गैर जरूरी सामान की दुकानें खोलकर भीड़ को बाजार में इकठ्ठा करते हैं।

सारे दिन बाह के बाजार में बंद दुकानों के बाहर लोग बैठे हुए दिखाई देते हैं और ग्राहक के बाजार में आने का इंतजार करते हैं जैसे ही ग्राहक बाजार में पहुँचते हैं तो दुकानें खुल जाती हैं और ग्राहक को दुकान में घुसेड़ कर बंद कर दी जाती हैं खरीददारी पूरी होने पर ग्राहकों को दुकान से निकाल दिया जाता है।जिसके कारण सारे दिन बाजार में भीड़ आती जाती रहती है। बेवजह बाहर निकलने वालों से पुलिस ने सख्ती से निपटते हुए दर्जनों चालान काटने के साथ साथ जुर्माना भी बसूला।मंगलवार को कस्बा के विभिन्न चौराहों पर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 22 लोगों को बेबजह घर से निकलने पर कोविड चालान करते हुए दो हजार नौ सौ रुपए जुर्माना बसूला साथ ही 8 लोगों के ई चालान भी किए गए।