Sambhal News: चाइनीस मांझे की चपेट में आने से युवक घायल

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल/असमोली: चाइनीज मांझे को लेकर विकास विकलांग सेवा समिति के मीडिया प्रभारी शाने आलम एव उनका छोटा भाई अली अकबर किसी काम को लेकर सिरसी की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक हाईवे पर चाइनीज मांझे से छोटे भाई की गर्दन मांझे की चपेट में आने से खून लहूलुहान हो गया जिससे निजी अस्पताल में उपचार के दौरान पांच छह टांके आ गए है। विकास विकलांग सेवा समिति की तरफ से श्रीमान जी आपको अवगत कराया जा रहा है की चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई बार कई व्यक्ति घायल हो चुके हैं। जिसे श्रीमान जी तत्काल चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा चाइनीज मांझे को प्रयोग करने वाले लोगों पर कङी से कङी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, तथा महामारी को देखते हुए श्रीमान जी आपको ऑनलाइन विज्ञापन देना पङ रहा है। मुझे आशा है कि आप इसको संज्ञान में लेते हुए कङी कार्रवाई जरूर करेंगे।